Delhi Heavy Rain Update: दिल्ली में बारिश (Dehi Rain) के बाद कई इलाकों में जाम लगा रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जल जमाव भी हुआ। बारिश के कारण साउथ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली सेंट्रल दिल्ली और यमुना पार (South West Delhi, South Delhi Central Delhi and Yamuna Par) के इलाके काफी प्रभावित हुए। साउथ वेस्ट दिल्ली की बात करें तो महिपालपुर, एयरोसिटी, द्वारका एक्सप्रेसवे (Mahipalpur, Aerocity, Dwarka Expressway) पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी रही। महिपालपुर में <br />जाम के कारण एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का <br />सामना करना पड़ा। पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी, उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, <br />नारायणा, पटेल नगर (Janakpuri, Uttam Nagar, Rajouri Garden, Narayana, Patel Nagar) का भी यही हाल रहा। नई दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग, तीन मूर्ति, साउथ एवेन्यू लोक कल्याण मार्ग, बाराखंभा रोड पर गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। साउथ दिल्ली में लोधी रोड, जोर बाग, अंसारी नगर वेस्ट, लाजपत नगर, जंगपुरा में भी लंबा जाम लग गया। इसके अलावा आईटीओ, कश्मीरी गेट, लाल किला, मजनू का टीला समेत आसपास के इलाके में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई थी। लेकिन दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपनी सरकार की तारीफ करती नजर आईं...चलिए जानते हैं क्या है ये माजरा <br /> <br />#DelhiHeavyRainUpdate #CMRekhaGupta #RekhaGuptaOnDelhiRain #DelhiRain <br />#HeavyRainfall #NCRRain #Waterlogging #TrafficJam #Monsoon2025 #IMDAlert <br />#WeatherUpdate #DelhiNCRRaining #RainInDelhi #RainInUP #DelhiNCR <br />#DelhiNCRWeatherUpdate #Rain #RainAlert #WeatherUpdateInDelhiNCR #IMD <br />#IMDAlertForDelhiRain #Breakingnews #Peripharal<br /><br />~PR.87~HT.408~ED.104~GR.125~